Rising Rajasthan Impact 1.0: राजस्थान दिवस के अवसर पर कोटपूतली बहरोड जिले को एक उभरते औद्योगिक केंद्र में बदल दिया गया है। राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0 निवेश उत्सव के तहत जिले में 17500 करोड रुपए के निवेश की तैयारी जोरों शोरों पर है। इस योजना के बाद से स्थानीय युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे और साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक विकास भी होगा।
व्यापक निवेश अभियान
जयपुर में पंचायत समिति कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया जिला स्तरीय निवेश महोत्सव काफी शानदार रहा। इस महोत्सव के दौरान कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने घोषणा की कि कोटपूतली बहरोड में कुल 266 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनमें से 59 योजनाएं शुरू हो चुकी है।
1692 करोड रुपए का निवेश हो चुका है और 3500 से अधिक नौकरियों के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 26 एमओयू सफलतापूर्वक क्रियान्वित किए गए हैं। इन एमओयू के जरिए 700 करोड रुपए मिले हैं और साथ ही 1500 से अधिक रोजगार के अवसर भी बने हैं। 100 से अधिक एमओयू पर कार्य चल रहा है और जल्द ही इन पर भी काम शुरू हो जाएगा।
नई उद्योग केंद्रित नीतियां
राज्य सरकार द्वारा लांच की गई नई उद्योग केंद्रित नीति और अधिक निवेश को आकर्षित करेंगी। इन नीतियों में शामिल है लॉजिस्टिक नीति, डाटा सेंटर नीति, वस्त्र और परिधान नीति। इन नीतियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया।
औद्योगिक समृद्धि का मार्ग
कोटपूतली बहरोड जिले को औद्योगिक केंद्र में बदलकर राजस्थान देश में सबसे अच्छा निवेश गंतव्य बनाने में कामयाब हो सकता है। 3 लाख करोड रुपए का कुल निवेश लक्ष्य जो राज्य स्तरीय शिखर सम्मेलन में घोषित हुआ था, जिले के औद्योगिक विकास से काफी ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करेगा। साथ ही राज्य के आर्थिक विकास में भी बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2025: राजघरानों के शौर्य की पहचान से राजस्थान बनने की कहानी, जानें 7 चरणों का स्वर्णिम सफर