Rajasthan Farmer: राजस्थान सरकार राज्य में कृषि जगत की तस्वीर बदलने को लेकर पूर्णतः प्रयासरत है, जिसके इस क्रम में सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।सरकार किसानों के साथ पशुपालन करने वाले लोगों के उत्थान के लिए भी काम किया जा रहा हैं।इसी कड़ी में सरकार द्वारा अपनी प्राथमिकता किसानों और पशुपालकों पर बना रखी हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह में किसानों और पशुपालकों के लिए योजनाएं बनाए जाने की घोषणा की हैं, जिससे निकट भविष्य में राज्य की तस्वीर बदली नजर आएगी और किसान-पशुपालक वर्ग पहले के मुकाबले ज्यादा सशक्त हो सकेगा।
किसानों-पशुपालकों को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार किसानों और पशुपालकों को पूरी प्राथमिकता देती है। इसी क्रम में किसानों के लिए सम्मान निधि की राशि बढ़ा दी गई, वहीं पशुपालकों को सरकार उनके मवेशियों पर बीमा कवर उपलब्ध करा रही है। किसानों और पशुपालकों के लिए इन कदम से राजस्थान सरकार उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाकर सशक्त करने का काम कर रही है।
भविष्य में बदलेगी राज्य की तस्वीर
जिस राज्य में निचले तबके पर किसान और पशुपालक वर्ग सशक्त हो जाएंगे उस राज्य की तस्वीर बदलना निश्चित है। दरअसल, कृषि और पशुपालन राजस्थान में जीविकोपार्जन का प्रमुख सोर्स है। इस काम के लिए लोग अपनी पूरी ऊर्जा झोंक देते हैं।
अब सरकार जब निचले तबके पर आकर इन वर्गों का उत्थान करेगी तो राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। अर्थव्यवस्था को गति मिलने के साथ विकास के तमाम कार्य संपन्न होंगे और राज्य की तस्वीर बदली नजर आएगी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसान हो जाएं तैयार: आज से लगने जा रहा फार्मर रजिस्ट्री कैंप, जानें किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत