Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती नजर आती है। इसी कड़ी में भजनलाल सरकार की ओर से एक और बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, राजस्थान सरकार ने वर्ष 2025 में गेहूं की खरीद को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 1 जनवरी 2025 से गेहूं की खरीद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों से गेहूं की खरीद करेगी। किसानों से गेहूं खरीदने के लिए सरकार की ओर से क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। राजस्थान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी किसानों को प्रति क्विंटल की हिसाब से 125 रुपए का बोनस उपलब्ध कराया जाएगा।
गेंहू खरीदारी करने को तैयार राजस्थान सरकार!
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार नए साल में किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। राजस्थान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी 2025 से गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। राजस्थान सरकार भारतीय खाद्य निगम (FCI) की ओर से तय की गई एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदारी करेगी। वहीं प्रति क्विंटल के हिसाब से 125 रुपए का बोनस भी उपलब्ध कराया जाएगा।
15 लाख टन गेंहू खरीदारी का लक्ष्य
भजनलाल सरकार ने राज्य में गेहूं की खरीदारी के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य में अलवर से लेकर भरतपुर, डीग, करौली, धौलपुर समेत विभिन्न हिस्सों से लगभग 15 लाख टन गेंहू खरीदने का लक्ष्य है। किसानों की सुविधा का ख्याल रखते हुए 259 खरीद बनाए गए हैं।
शासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि किसानों से गेहूं खरीदने के 48 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि वो हर एक कदम उठाए जाएंगे, जिससे किसानों को सुविधा हो और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। ध्यान देने योग्य बात ये है कि गेहूं की खरीदारी 10 मार्च से शुरू होगी जो कि 30 जून तक चलेगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan New Border: राजस्थान की सीमाओं में किया गया फेरबदल, जानें कौन से संभाग में अब आएगा कौन सा जिला