Electricity Bill Controversy: ये तो राजस्थान का बच्चा-बच्चा जानता है कि राजस्थान के मुख्मंत्री भजनलाल शर्मा है। लेकिन ऐसा लगता है कि ये बात शायद अभी तक बिजली विभा के अधिकारी इस बात को नहीं जान पाए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सरकार बदले लगभग 14 महीने हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ऊर्जा महकमे से जुड़े अफसर बिजली के बिलों पर अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरें प्रकाशित कर घरों में पहुंचा रहे हैं।
बीजली बिलों में पूर्व सीएम की छप रही तस्वीर
बता दें कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अब तक बिजली बिलों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तस्वीरें छपी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, जयपुर शहर के परकोटे के इलाके और आमेर के इलाकों के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनियों में बिजली के ऐसे बिल लोगों तक पहुंच रहे हैं, जिनमें पूर्व सीएम की तस्वीर छपी हुई है। सोशल मीडिया पर एक बिल वायरल हो रहा है, जो 1 फरवरी 2025 का जारी हुआ था। वो बिल कुंडा कुकूस क्षेत्र के रामधन गुर्जर के नाम पर आया।
अनदेखा कर रहे जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी
कहा जा रहा है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को इसकी जानकारी है लेकिन सब इसे अनदेखा कर रहे हैं। अधिकारी इस गलती के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। साफ शब्दों में कहा जाए, तो इसमें बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है। सरकार के बदलने के 14 महीनों के बाद भी सिस्टम अब तक अपडेट नहीं किए गए है। इसी कारण अब तक पुराने सॉफ्टवेयर के हिसाब से ही बिजली के नए बिल भी प्रिंट किए जा रहे हैं। हालांकि अब जब सोशल मीडिया पर बिजली के बिल वायरल हो रहे हैं, तो शायद बिजली विभाग इससे कुछ सीख ले और अपनी खामियों को दूर करे।