Bikaner Divisional Commissioner: राजस्थान में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए और जिले में पेयजल प्रबंधन समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने सोमवार को वीसी के जरिए व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की और आवश्यक इंतजामों को लेकर भी निर्देश जारी किए। 
 
पेयजल उपलब्धता वाले क्षेत्रों पर दिया जाए ध्यान 

इस बैठक में संभाग के चारों जिला कलेक्टर्स और उपखंड अधिकारी शामिल रहे, इस दौरान संभागीय आयुक्त ने पिछले तीन सालों में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता वाले क्षेत्रों में व्यवस्थाएं करने का आदेश दिया। 

ये भी पढ़ें:- Pratapgarh Roadways: प्रतापगढ़ रोडवेज में हुई किराया की कटौती, आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत

उन्होंने टैंकर से परिवहन किए जाने के लिए आवश्यक टेंडर और जीपीएस व्यवस्था सिस्टम लागू करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को पर्याप्त पेयजल मिल सके इसके लिए पानी की चोरी, लीकेज दुरुस्ती करण और अवैध कनेक्शन काटने जैसी गतिविधियों पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए। 
 
स्कूलों व अस्पतालों में ओआरएस पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए 

इस मीटिंग में उन्होंने जिले के सभी स्कूलों और अस्पतालों में ओआरएस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। साथ ही मनरेगा और पीडब्ल्यूडी की साइट्स समेत अन्य कार्य स्थलों पर भी पानी की व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए है। 
 
प्रत्येक उपखंड क्षेत्र के हॉस्पिटलों में होने चाहिए डेडीकेटेड वार्ड

उन्होने कहा कि राज्य में बढ़ती गर्मी व लू के कारण बीमारियों से निपटने की सभी इंतजाम किए जाने चाहिए। प्रत्येक उपखंड क्षेत्र के अस्पतालों समेत पीएचसी और सीएचसी में मरीजों के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाए जाने चाहिए, साथ ही हर इलाके के ट्यूबवेल और हैंडपंप क्रियाशील होने चाहिए। 
 
साथ ही स्कूलों, हॉस्पिटल और गौ शालाओं में पेयजल उपलब्धता को लेकर कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसके निरीक्षण की जिम्मेदारी उपखंड अधिकारियों को सौंपी गई है। उन्होंने आदेश दिया है कि उपखंड अधिकारी समस्याग्रस्त कस्बों और गांवों में जाकर तैयारियों का जायजा लेगें।