Bisalpur Dam: राजस्थान के बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मानसून खत्म होने के 5 महीने बाद भी बांध 76 प्रतिशत भरा हुआ है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यदि मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल और अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा जयपुर शुभांशु दीक्षित बीसलपुर सिस्टम से पानी का सही तरीके से सप्लाई मैनेजमेंट करते हैं तो शहर के लगभग 40 लाख लोगों को मई-जून की गर्मिमें यों में पानी की किल्लत से नहीं गुजरना पड़ेगा। मार्च से जून तक पेयजल जरूरतों के अनुसार से जलदाय इंजीनियर भी 10 करोड़ लीटर पानी प्रतिदिन सप्लाई पैकेज का प्लान बना रहे है। 

मार्च से जून तक प्रतिदिन मिलेगा सप्लाई पैकेज
फिलहाल  जयपुर में हर दिन 1-48 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है। पृथ्वीराज नगर फेज प्रथम 8 पानी की टंकियां शुरू होने के बाद 2.5 करोड़ लीटर पानी मिल सकेंगा। होली के बाद 2-4 करोड लीटर पानी की सप्लाई होगी। साथ ही जून के महीने में 1-4 करोड़ लीटर पानी मिल सकेंगा। वहीं जून के अंत तक शहर में 2-58 लीटर पानी की सप्लाई की जाएंगी। 

पृथ्वीराज नगर और सांगानेर में भी शरू हुई पानी की सप्लाई
शहर को इस साल पानी की दिक्कत से बचाने के लिए पृथ्वीराज नगर फेज-1 में 12 टंकियां व डिग्गी रोड-प्रताप नगर में 8 टंकियां बनाकर तैयार कर ली गई है। कंनेक्शन शुरू होती ही सप्लाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Ajmer Discom: अजमेर डिस्कॉम को लेकर सामने आई बड़ी खबर, निजी सेक्टर को 10 साल के लिए सौंपे जाएंगे 694 सब स्टेशन

इस साल नहीं होगी पानी की किल्लत 
अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया  मार्च से जून तक जयपुर में कुल 10 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी देने का प्लान बनाया गया है। इससे गर्मियों में शहर की जनता को पानी की किल्लत नहीं होगी।  

यहा शुरू होगी डायरेक्ट बूस्टिंग से सप्लाई
जयपुर के पृथ्वीराज नगर फेज-2 में 42 पानी की टंकियों को लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। इंजीनियर का दावा है कि विद्याधर नगर-झोटवाड़ा में वितरण तंत्र बिछाने का कार्य 70 प्रतिशत का कार्य पूरा हो चुका है। मई-जून में इस क्षेत्र की 3 से 4 टंकियों से डायरेक्ट बूस्टिंग से पानी की सप्लाई करने की योजना तैयार की जा रही है।