Rajasthan Swachhta Mission: राजस्थान में स्वच्छता मिशन को रफ्तार मिलने वाली है। जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर और जोधपुर के तर्ज पर राज्य के अन्य जिलों में भी स्वच्छता अभियान चलेगा। इसको लेकर भजनलाल सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने एक खास प्लानिंग पेश की है। राजस्थान सरकार की कोशिश है कि राज्य को सबसे स्वच्छ ग्रामीण प्रदेश बनाया जाए। इसके लिए हर गांव में स्वच्छता मिशन पर जोर देने की तैयारी है। शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राज्य के हर गांव में स्वच्छता मिशन पर जोर दिया जाए, ताकि सभी गांव स्वच्छ होकर राज्य को स्वच्छ ग्रामीण प्रदेश बनाएं।

राजस्थान के गांवों की बदलेगी दशा-दिशा

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों की भी दशा-दिशा बदलने वाली है। इससे न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र को फायदा होगा, बल्कि पूरा सूबा देश में एक अलग उपलब्धि हासिल करते हुए उभरेगा। दरअसल, राजस्थान को देश का सबसे स्वच्छ ग्रामीण प्रदेश बनाने की तैयारी हो रही है। भजनलाल सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर ने एक सार्वजनिक मंच से ऐलान किया है कि राजस्थान के हर गांव में स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता का प्रसार किया जाए। लोगों को बताया जाए कि अपने आसपास के परिवेश में साफ-सफाई रखना कितना आवश्यक है।

ऐसा करने पर राज्य, भारत में अपनी नई पहचान काबिज़ कर सकेगा। प्राचीन इमारतें एवं सभ्यता का प्रतीक माने जाने वाला राजस्थान अपनी स्वच्छ दशा-दिशा देश के सामने प्रदर्शित करेगा जिससे राज्य वासियों को कई तरह के लाभ होंगे।

पर्यटन को मिलेगी रफ्तार

राजस्थान सरकार की इस पहल से पर्यटन को भी रफ्तार मिल सकेगी। यह जगजाहिर है कि राजस्थान प्राचीन सभ्यताओं को संजो कर रखने वाला राज्य है। यहां आज भी देश-विदेश से सैलानी ग्रामीण जीवन और प्राचीन सभ्यताओं को देखने आते हैं। इसके अलावा पुस्तैनि इमारतें भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऐसे में जब ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता मिशन को रफ्तार मिलेगी, तो पर्यटन के अवसर खुलेंगे। शहरी इलाकों में आने वाला सैलानियों का जत्था, ग्रामीण क्षेत्र की ओर भी कुच करेगा। इससे राजस्थान के ग्रामीण इलाकों की दशा-दिशा बदलेगी और लोगों के समक्ष अवसरों के तमाम द्वार खुलेंगे।

ये भी पढ़ें: कौन थी मूसी महारानी? जानिए इस 800 साल पुराने स्मारक का पूरा इतिहास