Rajasthan National Highway: केंद्र सरकार ने सीकर जिले में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद से राजमार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण होने के बाद जिले में विकास तेजी से होगा और साथ ही यातायात की भीड़ से राहत भी मिलेगी।
लंबे समय से प्रशिक्षित थी यह परियोजना
वित्तीय मंजूरी में देरी के कारण गतिरोध की अवधि के बाद पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद दो प्रमुख परियोजनाओं के लिए उम्मीद फिर से जागी है। स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की सिफारिश पर केंद्र मंत्रालय ने शहर में बाईपास रामू का बासस से लेकर भदाधर चौराहे तक फैले राष्ट्रीय राजमार्ग के चार लेन चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद यात्रियों के लिए आवागमन काफी आसान होगा।
लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर तक विस्तार
सिर्फ राजमार्ग सुधर ही नहीं बल्कि एक अन्य परियोजना को भी मंजूरी मिली है। दरअसल लक्ष्मणगढ़ को फतेहपुर से जोड़ने वाली सड़क पर चार लेन का विकास होगा। इन परियोजनाओं की स्वीकृति के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य भर में अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए कुल 6621 करोड रुपए की मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद न केवल राजस्थान के परिवहन नेटवर्क और बेहतर होंगे बल्कि क्षेत्र में आर्थिक विकास भी होगा। इस विस्तार के बाद ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी साथ ही सीकर जिले में कनेक्टिविटी को बढ़ावा भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Benefits of Mango Leaves: आम ही नहीं पत्ते भी हैं फायदेमंद, डाबिटीज से लेकर त्वचा तक मिलेंगे कई फायदे