राजस्थान के कोटा निवासियों को जल्द सरकार की ओर से नई सौगात मिलने जा रही है। इससे यातायात में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं शहर के विकास को नए पंख मिलेगे। दरअसल, कोटा के कालीसिंध नदी पर राज्य सरकार की ओर से हाई लेवल बिज्र बनाने का ऐलान किया गया है। यह बिज्र करीब 70 करोड़ की लागत में तैयार किया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने राजस्थान की अन्य 27 सड़को के लिए भी 1154.47 करोड़ के बजट के लिए भी मंजूरी दी है। इसमें संभाग के बूंदी जिले में 33 किमी की सड़क तैयार की जाएगी, जिसे 80 करोड़ रूपए में बनाया जाएगा। वहीं झालावाड़ जिले में 81.25 किमी की सड़क का सुदृढीकरण और चौड़ाईकरण किया जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कोटा शहर के लिए 70 करोड़ और प्रदेश के अन्या 27 सड़को के लिए 1154.47 करोड़ रूपए दिए गए हैं। 

प्रदेश को मिलेगी नई उड़ान 

परिवहन मंत्रालय के इस फैसले के बाद राजस्थान के कई इलाकों में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के कई जिलों में 748.80 किलोमीटर की सड़कों को चौड़ा कर उनका शुद्दीकरण करने का कार्य किया जाएगा। इसमें 15 लोकसभा इलाकों के 17 जिलों के वृहद जिला सड़क और स्टेट हाई-वे के 27 सड़क योजना के तहत सड़कों को ठीक किया जाएगा।

इससे 70 करोड़ की लागत में कोटा के कालीसिंध नदी में हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसमें संभाग के बूंदी जिले में 33 किमी की सड़क तैयार की जाएगी, जिसे 80 करोड़ रूपए में बनाया जाएगा। वहीं झालावाड़ जिले में 81.25 किमी की सड़क का सुदृढीकरण और चौड़ाईकरण किया जाएगा।

सीएम ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात 

इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने के लिए प्रदेश के सीएम ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की है। केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) ने राजस्थान की सड़कों और विकास के लिए ब्रिज बनाने के तहत केंद्र सरकार से राशि स्वीकृत कर ली है। उप मुयमंत्री दीया कुमारी ने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की है।