Rajasthan National Highway: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राजस्थान में 21 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए लगभग 5000 करोड रुपए की नई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इससे राजस्थान में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव देखने को मिलेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस कदम की सराहना की और साथ ही आभार जताया।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी जानकारी 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की राज्य योजना में अब सड़क विकास के लिए 17384 करोड रुपए का प्रावधान शामिल है। इस परियोजना में नागौर नेत्र रोड, रायपुर जस्साखेड़ा, गंगापुर सिटी बायपास और करौली बाईपास सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों का चार लेन का कार्य शामिल है। सिर्फ राजमार्ग नेटवर्क का विस्तार ही नहीं बल्कि इस परियोजना में 13 दुर्घटना प्रमाण ब्लैक स्पॉट के सुधार भी शामिल है। 

उपमुख्यमंत्री ने  जताया आभार

दिया कुमारी ने इन परियोजनाओं को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राजस्थान में विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। पिछले साल राज्य द्वारा सड़कों, आरओबी और आरयूबी के निर्माण के लिए 12620 करोड रुपए आवंटित हुए हैं।" 
पिछले साल सीआरआईएफ  के माध्यम से तकरीबन 1300 करोड रुपए की सड़कों का निर्माण हुआ था। वर्तमान बजट में 17384 करोड़ रुपए की वृद्धि राजस्थान के परिवहन नेटवर्क को और ज्यादा मजबूत करेगी। इसी के साथ ग्रामीण सड़कों और प्रमुख जिला सड़कों में भी महत्वपूर्ण निवेश होगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, बढ़ती आबादी और सुविधा विस्तार को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला