Chambal Film Festival: तीन दिवस्य चंबल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस साल राजस्थान के कोटा में आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 30-31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा। इसका आगाज 30 जनवरी को कोटा के रिवर फ्रंट से होगा। साथ ही आपको बता दें कि इसमें बॉलिवुड के जाने माने गायक क्षितिज तारे शौर्य भी अपनी संगीयमयी प्रस्तुतियां पेश करेंगे।
31 जनवरी और 1 फरवरी को इस कार्यक्रम में गीतकार सईद क़ादरी भी मौजूद रहेंगें। यह फेस्टिवल यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाना है। इसमें पहले दो दिन तक देश और विदेश की चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएंगी और आखिरी दिन अवार्ड सेरेमनी के दौरान विभिन्न फिल्मकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
93 देशों की 1104 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
जानकारी के लिए बता दें कि इस फेस्टिवल में दुनिया के 93 देशों की कुल 1104 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएंगी। डायरेक्टर डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने कहा कि कोटा में आयोजित होने जा रहे इस फेस्टिवल में दुनिया की विभन्न शार्ट फिल्स, फ़ीचरेट फिल्स, म्यूजिक वीडियोज, डाक्यूमेन्टरी फिल्स, फीचर फिल्स और एनिमेशन फिल्स को सम्मानित किया जाएंगा और यह फिल्में लोगों को दिखाई जाएंगी। इसके साथ ही दुनिया के चयनित फिल्मकार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगें।
शहर में बढ़ेंगे फिल्म शूटिंग के अवसर
कोटा शहर में चंबल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने से दुनिया के विभिन्न देशों से लोग यहां आएंगे और कोटा को करीब से जान सकेंगे। इससे कोटा में फिल्म शूट करने के अवसर बढेंगे। इससे पहले आयोजित हुए चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इटली की फेमस मूवी ’सफ़ेद’ की शूटिंग भी कोटा के कई अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर की गई है। इससे शहर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। विदेशी फिल्मों में शहर की खूबसूरती देखकर विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजावा होगा। इससे दुनिया भर में लोग कोटा और राजस्थान के अन्य शहरों के इतिहास के बारें में भी जान सकेंगें।
ये भी पढ़ें:- राजस्थानी राजघरानों के राजकुमार: आज भी राजसी ठाठ-बाट से जीते हैं, जानिए किस घराने के पास है कितनी है संपत्ति?