Jaipur New Bus Stand: जयपुर शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर को एक ओर नया बस अड्डा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में यातायात में आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही ओर भी नई योजनाओं को लेकर बातें हुई। शहर में हो बढ़ रही भीड़ के कारण यातायात में लोगों को दिक्कतें आती है।

साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने शहर के लोगों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने को कहा है। उन्होंने शहर के लोगों से यातायात को ओर अधिक सुगम बनाने के लिए जनता से मदद मांगी है।

सीएम भजनलाल शर्मा की जनता से अपील

भजनलाल शर्मा ने विभाग से सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ने के लिए कहा है। साथ ही यातायात के नियमों का अच्छे से पालन करने के लिए चौराहों पर कैमरे लगवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों के वाहनों के लिए सस्ती पार्किंग की सुविधा देने तथा परकोटा में इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन करने को कहा है। शहर में भीड़ को कम करने के लिए ई रिक्शाओं को जोन के रूप में बांटकर उनका संचालन करवाने का आदेश दिया।

साथ ही शहर में दिन के हिसाब से बाजारों को बंद रखने और रात के समय के बाजारों को भी दिनों के अनुसार खोला जाए। सीएम आवास पर हुई बैठक में सुधांश पंत (मुख्य सचिव), शुभ्रा सिंह (राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष), अनिल अरोड़ा (अतिरिक्त मुख्य वित्त सचिव), शिखर अग्रवाल (अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय), आनंद कुमार (अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव), हेमंत प्रियदर्शी (महानिदेशक पुलिस, SCRB), अनिल पालीवाल (यातायात ADG) के साथ साथ अन्य विभागों के मुख्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: राजस्थान में है इसका 373 KM हिस्सा, जानें इससे प्रदेश को क्या-क्या लाभ होगा?