CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा झुंझुनूं समेत अन्य जगहों पर जाकर जनसुनवाई करेंगे। 20 और 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री जिले का दौरा करेंगे। साथ ही बगड़, मंडावा, पिलानी व मलसीसर जगहों पर जाएगें। साथ ही आमजन से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री इन क्षेत्रों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे। सीएम के दौरे की जानकारी मिलते ही बीजेपी पदाधिकारी, जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। 
 
कार्यकर्ताओं से संवाद कर सुनेंगे जनसमस्याएं

इस संबंध में बीजेपी जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने कहा कि सीएम का फिलहाल कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक वे 19 अप्रैल को फतेहपुर पहुंचेगी और रात को यहां विश्राम करेंगे। अगली सुबह 20 अप्रैल को वे मंडावा पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद कर आमजन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम झुंझुनू और मुकुंदगढ़ में भी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जन समस्याएं सुनेंगे। 

ये भी पढ़ें:- Jawahar Kala Kendra: अब कलाकारों को मिलेगा नियमित मंच, कला केंद्र के विकास के लिए मिली 8 करोड़ की मंजूरी
 
साथ ही झुंझुनूं में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर क्षेत्रीय समस्याओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे बगड़ और चिड़ावा होते हुए पिलानी जाएंगे और अगले दिन मलसीसर डैम का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। 
 
जल परियोजना को लेकर था जन आक्रोश

बता दें कि इन क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर आमजन में असंतोष था। इन इलाकों में लंबे समय से यमुना का जल लाने की मांग रखा जा रही थी। लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के समय भी इस मुद्दे ने तूल पकड़ी थी। सरकार की ओर से हरियाणा सरकार के साथ समक्षौता भी किया गया, लेकिन एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी तक डीपीआर तैयार नहीं की गई है। 
 
भजनलाल सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि आगामी दो से तीन माह में इसे तैयार कर लिया जाएगा और जल्द से जल्द परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।