Rajasthan Industry: कृषि, परिवहन, स्वास्थ्य समेत अन्य तमाम सेक्टर में अपने झंडा गाड़ चुकी राजस्थान सरकार अब औद्योगिक क्षेत्र को विस्तार देने की बात कर रही है। इस दिशा में सीएम भजनलाल शर्मा कई बड़े प्रयास भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की ओर से जानकारी दी गई है कि राजस्थान में 18 नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं। इस बड़े कदम से भजनलाल सरकार राज्य को मैन्युफैक्चरिंग का पावरहाउस बनाने जा रही है। इस संबंध में राजस्थान सीएम की ओर से खास प्लानिंग तैयार कर ली गई है। दावा किया जा रहा है कि यह कदम राजस्थान की दशा-दिशा बदलने में मददगार साबित होंगे और युवाओं से लेकर अन्य तमाम वर्गों के लिए अवसरों का द्वार खुलेगा।
18 नए औद्योगिक क्षेत्र के साथ राजस्थान बनेगा मैन्यूफैक्चरिंग का पावरहाउस
राजस्थान जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस हब बनने जा रहा है। इस दिशा में सभी तरह की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से इस बात का ऐलान कर दिया हैम उन्होंने स्पष्ट किया है कि राजस्थान में 18 नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहे हैं। इन नए औद्योगिक क्षेत्र की खास बात यह है कि इन्हें इन्हें अलग-अलग सेक्टर के जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। राजस्थान सीएम का दावा है कि इस कदम से सूबा मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस बन सकेगा। राज्य में नई औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हर क्षेत्र की जरूरत को पूरा करते हुए मैन्युफैक्चरिंग में नया इतिहास गढेगी।
खुलेंगे अवसरों के द्वार
भजनलाल सरकार की इस पहल से राज्य में अवसरों के तमाम द्वार खुलेंगे। उदाहरण स्वरूप यदि मैन्युफैक्चरिंग जगत में रबड़ से जुड़े किसी उत्पाद की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाती है, तो इसके लिए जगह से लेकर बाजार, संसाधन, मैन पावर आदि की आवश्यकता होगी। इन तमाम आवश्यकताओं के पूरक राजस्थान के स्थानीय लोग ही होंगे जो कि राज्य की इस बदलती दशा-दिशा का हिस्सा बन लाभ अर्जित करेंगे। भजनलाल सरकार को भी मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस बनने से खूब लाभ होगा। एक तो सरकार की साख बढ़ेगी और दूसरा भारी भरकम मात्रा में राजस्व की प्राप्ति भी होगा। इस राजस्व से सरकार विकास के अन्य कार्यों को रफ्तार देखकर अपने वादों को निभाएगी और राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों को और अवसर प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान में खुले 10 लाख नई नौकरियों के अवसर