VAT Reduction on CNG in Rajasthan: प्रदेश में अभी हाल ही में होली का पर्व पूरे धूम धाम से मनाया गया है और होली से ठीक 2 दिन पहले भजनलाल सरकार ने CNG और PNG पर वैट दर कम करके लोगों को राहत दी है। रविवार के दिन भजनलाल सरकार ने CNG और PNG पर वैट दर कम करने की अधिसूचना भी जारी की थी। जिसके बाद प्रदेश के स्टेट गैस के CNG स्टेशनों पर अब लोगों को CNG गैस 2.12 रुपए प्रति किलो कम में मिल रही है।
वैट घटकर 7.5% हो गया
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा CNG और PNG गैस पर वैट को 10 प्रतिशत से कम करके 7.5 प्रतिशत कर दिया था। क्योंकि जनता बहुत ज्यादा महंगाई की मार को झेल रही है, इसलिए भजनलाल सरकार की यह घोषणा प्रदेश के लिए बड़ी राहत से कम नहीं है।
रणवीर सिंह (राजस्थान स्टेट गैस प्रबंध निदेशक) बताते हैं कि CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और PNG गैस की वैट दरों को 2.5 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। जिससे कोटा के आमजनों को CNG गैस 2.12 रुपए कम में मिलेगी और अब नया रेट 91.09 रुपए प्रति किलोग्राम होगा।
इसी प्रकार DNPG (घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस) में 1.25 रुपए प्रति SCM की कमी होगी, जिससे नया रेट 49.35 प्रति SCM हो गया है। CPNG (व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस) में 1.50 रुपए की कमी हुई है, जिससे अब CPNG का नया रेट 64.50 रुपए प्रति SCM हो गया है। IPNG (औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस) में 1.14 रुपए की कमी होने से इसकी कीमत अब 60.59 रुपए प्रति CSM हो गई है। यह नए रेट कल से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएंगे।
आज से लागू हुआ नया रेट
अधिकारियों ने जो भी जानकारी दी थी, उसके अनुसार CNG और PNG की रेट लिस्ट कल से जारी हो जाएंगी। सरकार की इस घोषणा से प्रदेश के लोगों में खुशी का माहौल है। साथ ही आमजन को इससे काफी राहत भी मिलेगी।