E Tax Portal: राजस्थान के बीकानेर जिले के तुलसी सर्किल स्थित कर भवन में डीलर्स मीटिंग और कार्यशाला का आयोजन किया गया। ई-टैक्स ऑफिसर कार्यशाला में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पोर्टल की उपयोगिता को लेकर भी काफी उत्साह दिखाया। ई-टैक्स पोर्टल से रिटर्न फाइलिंग, टैक्स नोटिस और विसंगतियों से परेशान व्यापारियों को लाभ मिलेगा। एक ही क्लिक पर सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत विकसित की गई ई-टैक्स ऑफिसर सुविधा को लेकर हुआ डीलर्स मीटिंग और कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 
विभागीय अधिकारियों ने दी जानकारी

इस आयोजन में विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों को पोर्टल से जुड़ी जानकारी जैसे कार्यप्रणाली और इसके तकनीकी पक्षों के बारे में विस्तार से बताया। वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त कांतिलाल जसोल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान वाणिज्यिक कर अधिकारी मास्टर ट्रेनर गोविंद चौहान ने पोर्टल की उपयोगिता, लॉगिन प्रक्रिया, नोटिस व्यू, लेट फीस और मिसमैच सुधार से जुड़ी सभी जानकारी लाइव डेमो के माध्यम से व्यापारियों को बताई।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Schemes: राजस्थान सरकार की डिग्गी योजना, किसानों को मिलेगी 3 लाख तक की सब्सिडी
 
पोर्टल से व्यापारियों को होगा लाभ

ई-टैक्स पोर्टल से व्यापारियों को कई लाभ मिलेगें। बता दें कि ई-टैक्स पोर्टल एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो व्यापारियों को उनके जीएसटीआईएन से जुड़ी जानकारियों जैसे रिटर्न में विसंगति, लेट फीस, पेंडिंग टैक्स, नोटिस आदि जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध करवाता है। इस पोर्टल को राज्य सरकार की एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन किया जाता है। इसमें डेटा की सुरक्षा और उपयोगकर्ता की पहचान सुनिश्चित की जाती है।
 
पोर्टल को लेकर आई सकारात्मक प्रतिक्रिया

व्यापारियों ने बड़ी संख्या में कार्यशाला में उत्साह दिखाया। साथ ही पोर्टल को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इसको लेकर व्यापारियों का कहना है कि इस पोर्टल से ना केवल रिटर्न फाइलिंग में पारदर्शिता आएगी बल्कि नोटिस व अन्य जटिलताओं का भी समय पर समाधान हो जाएगा।