Neemrana Development: आशानवित ब्लॉक कार्यक्रम की व्यापक मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य  नीमराना ब्लॉक में अलग-अलग विभागों की प्रगति का आकलन करना था और इसी के साथ आयोग की विकास प्राथमिकताओं के अनुसार ही कार्य योजना को तैयार करना भी था। आईए जानते हैं किन बुनियादी ढांचों पर चर्चा की गई।

स्वास्थ्य एवं पोषण पर रहेगा ध्यान 

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में तत्काल सुधार पर जोर दिया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदर्शन को बढ़ाने के निर्देश देने के साथ-साथ उन्होंने एनीमिया से निपटने तथा बाल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए भी प्रयास तेज करने के आदेश दिए। 
इस बैठक में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, भूजल और राजीविका विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने सभी विभागों को सहयोगात्मक रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। 

पोर्टल पर होगी समय से रिपोर्टिंग 

कलेक्टर ने अधिकारियों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार ही कार्य योजनाओं को तैयार करने का निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होंने सभी प्रासंगिक पोर्टल पर समय से व्यवस्थित रिपोर्टिंग करने का भी आदेश दिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी योग्य लाभार्थियों को वंचित नहीं किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने बीसीएमएचओ से समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें- RGHS  में पकड़ा बड़ा घोटाला: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने लिया ताबड़तोड़ एक्शन, इन मेडिकल स्टोर पर गिरी गाज