Rajasthan Posting: राजस्थान सरकार में सालों से काम कर रहे कर्मचारियों का अब तबादला हो सकेगा। हाल ही में सरकार ने तबादलों पर लगी रोक हटाई थी। इसके बाद सभी विभागों में तबादले हो सकेगी। अब इसका असर पुलिस मुख्यालय में भी दिखने लगा है। गौरतलब है कि इस विभाग के जिला और रेंज कार्यालयों में ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची है जो सालों से यहां जमे हैं। अब उनका तबादला हो सकेगा।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि तबादले मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। स्वेच्छा से तबादला कराने वाले पुलिसकर्मियों की सिफारिशें स्वीकार नहीं की जाएंगी।

राजस्थान के इन पुलिसकर्मियों का होगा तबादला

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस विभाग में कार्मिकों के तबादले के लिए 'स्थानांतरण नीति' बना ली गई है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने इसकी पुष्टि की है। उनके मुताबिक इस नीति के तहत अब पुलिस विभाग में तैनात थाना प्रभारी से लेकर कांस्टेबल तक के तबादले किए जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने कार्मिकों के तबादले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान सरकार के उन पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाएगा जो पिछले दस साल से लगातार एक ही जिले में और पिछले सोलह साल से एक ही रेंज में तैनात हैं।

सरकारी कर्मचारियों के तबादलों को लेकर सीएम का आदेश 

जानकारी हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विभागों को इस महीने की 1 जनवरी से 10 जनवरी तक कर्मचारियों के तबादले के मामले में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल 2024 में 10 से 20 फरवरी तक तबादलों पर लगी रोक हटाई गई थी। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा तबादलों पर लगी रोक हटाए जाने के बाद से ही इन दिनों सरकारी कर्मचारियों में ट्रांसफर करवाने की होड़ मची हुई है।

हालात ये हैं कि राज्य सरकार के कई कर्मचारी अपनी मनचाही जगह पर पोस्टिंग पाने के लिए राज्य के मंत्री से लेकर विभाग के आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के सख्त आदेशों के बाद इन सभी की सिफारिशें फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान की राजनीति में बढ़ी हलचल: अमित शाह से मिलने पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, जानें क्या हैं मुलाकात के सियासी मायने ?