Rajasthan LPG Price Hike: सोमवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी ₹50 की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत आज रात 12:00 के बाद राजस्थान में  ₹856.50 होगी।

कीमतों में बदलाव 

आपको बता दें कि महिला दिवस के मौके पर सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹100 की कमी की थी जिससे राजस्थान में सिलेंडर ₹806.50 रुपए हो गया था। अब सरकार के नए फैसले से कटौती में फेरबदल हो गया है। अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी गई है। 
अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए प्रति सिलेंडर की कीमत ₹500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी जबकि अन्य उपभोक्ताओं के लिए है 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगा। बढ़ोतरी का कारण तेल विपणन कंपनियों के सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों के समाधान के तौर पर किया गया है। दरअसल तेल विपणन कंपनियां के गैस शेयर पर होने वाले लगभग 43000 करोड रुपए के नुकसान की भरपाई के लिए ऐसा करना पड़ा। 

वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती 

सरकार ने पहले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत में कटौती की थी। जो सिलेंडर पहले 1830. 50 रुपए का था, 1 अप्रैल से राजस्थान में 19 किलोग्राम का वही सिलेंडर अब 1790 रुपए में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:- RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में जूनियर केमिस्ट पदों पर भर्ती, जानिए कैसे और कहां करें अप्लाई?