Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों ठंड बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण गर्मी के दिनों की तुलना में सूर्य की किरणें कम दिखाई दे रही हैं। जिसका असर सीधा-सीधा रूफटॉप सौर ऊर्जा उपभोक्ताओं पर दिखाई दे रहा है। वर्तमान में कड़ाके की ठंड के कारण सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली का उत्पादन कम होने लगा है।

जानकारों के अनुसार एक किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट से चार यूनिट तक बिजली का उत्पादन होता था। इन दिनों ढाई से तीन यूनिट बिजली का ही उत्पादन हो रहा है। हालात ये हैं कि ये उपभोक्ता अब डायनेमिक बिजली का उपयोग करने लगे हैं। ऐसे में इसका सीधा असर बिजली बिल के रूप में उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। 

बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर

गौरतलब है कि सर्दियों में बिजली का काफी इस्तेमाल होता है। ठंड से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक हीटर आदि का इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते बिजली मीटर में यूनिटों में बढ़ोतरी देखी गई है। सौर ऊर्जा से अपना काम चलाने वाले उपभोक्ताओं को इन दिनों पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।

जिसके चलते वे सभी डायनेमिक बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी कीमत प्रति यूनिट तय है। जानकारों के मुताबिक 25 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा और ठंड भी ज्यादा रहेगी। इसके बाद ये समस्याएं कम हो जाएंगी। तब तक रूफटॉप सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन कम होगा। हालांकि जानकारों का मानना​ है कि इन दिनों इन उपभोक्ताओं को 10 फीसदी ज्यादा बिजली बिल चुकाना पड़ सकता है।

जयपुर के इन इलाकों में लगाए गए रूफटॉप प्लांट

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार नई तकनीक के क्षेत्र में राज्य को काफी तेजी से आगे ले जा रही है। इससे प्रेरित होकर राज्य के आम लोग भी केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से सीधे जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जयपुर के विभिन्न इलाकों में करीब आठ हजार रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं।

इनमें उत्तर और दक्षिण सर्किल भी शामिल हैं। मालूम हो कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कई लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। इस योजना से जुड़कर अगर कोई उपभोक्ता एक किलोवाट का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाता है तो उसे तीस हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है।

वहीं अगर कोई उपभोक्ता दो किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाता है तो उसे भी ढाई हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भारी कमी के रूप में बड़ा लाभ मिलता है।