Dungarpur Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग को करीब एक किलोमीटर तक वाहन चालक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें राजस्थान के डूंगरपुर में धंबोला थाना के अंतर्गत बीती शनिवार रात को किसी अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बुजुर्ग तेज रफ्तार वाहन के साथ ही करीब एक किलोमीटर तक घसिटता चला गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों से मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त की कोशिश की गई, किन्तु उसकी पहचान नहीं हो सकी है। धंबोला थाना पुलिस ने शव को मौके से पंचनामा भरकर सीमलवाड़ा अस्पताल की शव गृह में रखवा दिया है।

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष धंबोला रिजवान खान ने बताया कि बीती रात पुलिस को हादसे की सूचना मिली कि बांसिया गांव के कोदरिया मोड़ पर किसी बुजुर्ग व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर पाया कि बुजुर्ग काफी दूर तक वाहन के साथ घसीटा गया है। जिससे उसका एक पैर गायब होने के साथ ही पूरा शरीर ही क्षत-विक्षत हो चुका था।

जब घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहीं से करीब 500 मीटर की दूरी पर बुजुर्ग का कटा पैर पड़ा मिल गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अज्ञात वाहन की सुरागरसी की जा रही है। इसके साथ मृतक बुजुर्ग की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।    

ये भी पढ़ें:- राजस्थान पुलिसकर्मी सिरफोड़वा कांड: गुमानपुरा थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबलों के बीच हुआ विवाद, एक ने दूसरे का फोड़ा सिर