Kota Police Hammer Dispute: राजस्थान में पुलिसकर्मियों के बीच विवाद का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पुलिसकर्मी एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले साल नवंबर के महीने में सवाई माधोपुर जिले के डूंगर थाने से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं। जहां थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

जानकारी हो कि हालात ये था गए कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को थप्पड़ मार दिए थे। इन सबके बीच अब नई घटना कोटा जिले के गुमानपुरा थाने की है। यहां तैनात दो हेड कांस्टेबल में से एक ने दूसरे के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे घायल कर दिया है। मामले को गंभीर होता देख पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। 

एक पुलिसकर्मी ने दूसरे सहकर्मी का फोड़ा सिर 

कोटा जिले के गुमानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल बलवीर और सुंदर तैनात हैं। अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी दोनों पुलिसकर्मी थाने आए थे। आमद दर्ज कराने को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे के विपरीत लहजे में बोलने लगे। विवाद बढ़ता जा रहा था। तभी बलवीर सिंह ने वहां रखा हथौड़ा उठाया और सुंदर के सिर पर वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि सुंदर के सिर से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी का बयान 

गुमानपुरा थाने में दो पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद और सिर में चोट लगने के मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। उनके मुताबिक फिलहाल सुंदर की हालत स्थिर है। पर्चा बयान के आधार पर हेड कांस्टेबल बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बलवीर अभी भी पुलिस की निगरानी में है। इस मामले की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। बहरहाल इस पूरे विवाद की जांच जारी है और बलवीर से भी पूछताछ की जा रही है कि उसने सुंदर पर हमला क्यों किया।

ये भी पढ़ें:- ट्रैफिक नियम को लेकर इस जिले के कलेक्टर सख्त: दुर्घटनाओं को देखते हुए दिया आदेश, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट दफ्तर में नहीं मिलेगी एंट्री