Rajasthan weather update : बीते दिन राजस्थान में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसके चलते पूरे प्रदेश के किसान और आम जन प्रभावित हुए। बारिश के कारण ठंड की एक बार फिर वापसी हो गई है। वहीं, अब आज यानी मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं - कहीं बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर आज फिर बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान के मौसम में आज से बदलाव और उतार चढ़ाव जारी है। 4 मार्च यानी कि आज उत्तरी हवाओं के कारण न्यूनतम व अधिकतम तापमान मे 2-4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। अगले 3-4 दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगी। आज और कल को बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 22- 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।
ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों का सीएम ने मांगा रिपोर्ट
बीते दिन शनिवार को ओलावृष्टि के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टरों से नुकसान हुई फसलों का रिपोर्ट मांगा है। सीएम ने निर्देश दिया कि प्रभावित जिलों में फसल नुकसान का आकलन किया जाए। झुंझुनू,बीकानेर,चूरू,सीकर और खैरथल-तिजारा के कलेक्टरों को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
संगरिया में कड़ाके की ठंड
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में सोमवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा । पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो कुछ जगहों पर छीट पुट बारिश हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान भीलवाड़ा में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान संगरिया में 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
जाने अपने जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को चूरू में 13.4 डिग्री,14.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम,सीकर में 11.0 डिग्री, जैसलमेर में 17.9 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 14.7 डिग्री, बाड़मेर में 20.6 डिग्री,कोटा में 17.6 डिग्री,बीकानेर में 16.4 डिग्री, अजमेर में 15.7 डिग्री, जयपुर में 15.2 डिग्री और जोधपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें...राजस्थान में सरसों तेल की बढ़न वाली है कीमतः कृषि विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ये है कारण