RBI Governor Sanjay Malhotra: राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को अगला रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया है। आईएएस संजय मल्होत्रा मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह नए गवर्नर बनाएं जाएंगे। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। संजय मल्होत्रा देश के 26वें रिजर्व बैंक के गवर्नर होगें। बता दें कि संजय मल्होत्रा 1990 के आईएएस बैच के अधिकारी है जो अभी तक राजस्व सचिव के पद पर थे। 

आईएएस संजय मल्होत्रा का क्या है राजस्थान से कंनेक्शन?

जानकारी के लिए बता दें कि संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 आईएएस बैच के अधिकारी है। उन्होंने पहले आईआईटी कानपूर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। साल 1989 में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की था। स्नातक की डिग्री के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और पहले ही अटेम्पट में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस अधिकारी बन गए। इसके अलावा उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है। 

कई विभागों में दिया है योगदान 

उन्होंने राज्य और केंद्र दोनों सरकारों में वित्त और कराधान में अहम भूमिकाएं निभाई है। उन्हेंने कई अगल-अलग क्षेत्रों में नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। खास बात यह है कि उनहोंने देश के बजट को तैयार करने में भी अपना अहम योगदान दिया है। राजस्व विभाग के मुख्य अधिकारी के रूप में उन्हेंने केंद्रीय सरकार द्वारा जारी 2023-24 के बजट से जुड़े सभी कर-संबंधी मामलों को आखिरी रूप रेखा देने में भी अपनी भूमिका निभाई थी। 

राजस्थान के रहने वाले हैं आईएएस संजय मल्होत्रा

आईएएस संजय मल्होत्रा ने अपने 33 साल के करियर में राजस्थान के कई विभागों में काम किया है। वे मूलत: राजस्थान के निवासी है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बिजली, वित्त, सूचना, खनन और कराधान जैसे कई अन्य क्षेत्रों में भी काम किया है। फिलहाल वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत हैं।