Rajasthan Electricity Department: प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली के खपत भी तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से बिजली कटौती में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में उपभोक्ता अधिकतर बिजली घरों में बिजली कटौती से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन करते रहते हैं। राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वह अगर उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नहीं होंगी अब उपभोक्ताओं की शिकायतें नजरअंदाज
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि गर्मी के महीना में उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज करना बिल्कुल अस्वीकार्य है। ड्यूटी में किसी भी तरह के लापरवाही या जनता की समस्याओं के समाधान ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्पष्ट दिशा निर्देश
ऊर्जा मंत्री नागर ने गर्मियों के दौरान के लिए निर्देशों का एक विस्तृत सेट रखा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को नियमित रूप से ग्रिड सब स्टेशनों का निरीक्षण करना होगा। इसी के साथ उन्होंने सुधार के भी कुछ निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आउटेज और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी टेढ़ी-मेढ़ी या फिर सुरक्षित बिजली लाइनों को ठीक किया जाए। इसी के साथ मरम्मत और रखरखाव का ख्याल रखा जाए। उपभोक्ताओं की परेशानियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
राजस्थान में बढ़ती गर्मी के कहर की वजह से बिजली आपूर्ति में कठिनाइयां आ रही थी। अब दिए गए निर्देशों की वजह से गर्मी के महीना के दौरान बिजली विभाग के संचालन में सुधार आएगा।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Politics: ED की रेड पर खाचरियावास का बड़ा बयान, बीजेपी को बताया डबल इंजन की सरकार