India First High Speed Railway Testing Track in Rajasthan: राजस्थान के लोगों के लिए गर्व करने की खबर है। देश का पहला हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक राजस्थान में बन रहा है। जोधपुर- जयपुर रेल लाइन पर बन रहे इस ट्रैक के इसी साल दिसंबर तक पूरा बन जाने का अनुमान है। 64 किमी लंबे इस हाई स्पीड रेलवे ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रेनों के साथ ही गुड्स ट्रेनों के भी परीक्षण ट्रायल देश में ही किए जा सकेंगे। इसके बन जाने के बाद देश जापान, चीन, फ्रांस तथा अमेरिका के हाईस्पीड रेलवे ट्रेन के क्लब में शामिल हो जाएगा। अभी सांभर झील में 2.5 किमी ट्रैक बिछाने का काम शेष रह गया है।
क्या है इस टेस्टिंग ट्रैक को बनाने का उद्देश्य
बता दें वास्तव में रेलवे भविष्य में अपनी देशी बुलेट ट्रेन विकसित करने की दिशा में इस टेस्टिंग ट्रैक के माध्यम से तकनीक विकसित करना चाहता है। जिससे हमें विकसित देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही उनकी तकनीकी ब्लैकमेलिंग से बचा जा सकेगा। रेलवे की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से यह ट्रैक सांभर के निकट गुढ़ा-ठठाना मीठड़ी के मध्य बनाया जा रहा है। चार चरणों में बन रहे इस ट्र्रैक के सभी काम पूर्ण हो चुके हैं। 64 किमी लंबे इस ट्रैक की लागत 967 करोड़ रुपए है, जिसके पूरा हो जाने के बाद 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेल गाड़ियों का संचालन कर परीक्षण किया जाएगा। इस विशेष ट्रैक के कारण अब मुख्य लाइनों पर संचालन बाधित नहीं करना पड़ेगा।
इस जगह को चुनने की वजह
रेल अधिकारियों का मानना है कि गुढ़ा-ठठाना मीठड़ी के मध्य ही इस टेस्टिंग ट्रैक को बनाने की वजह इस क्षेत्र का घनी आबादी से दूर होना है। दूसरी बात इस स्थान पर पूर्व से ही मीटर गेज लाइन के बिछे होने के साथ ही रेलवे की काफी भूमि उपलब्ध थी। इससे नई भूमि अधिग्रहण करने की लागत की बचत हुई। इसके साथ-साथ यहां रेलवे से संबंधित आवासीय सुविधाएं, आधुनिक प्रयोगशालाओं तथा वर्कशॉप का निर्माण किया जा रहा है। इन सभी सुविधाओं के होते रेलवे के हाई स्पीड परीक्षणों को आसानी से किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में एमएसपी पर गेंहूं खरीद आज से शुरू: बेचने को लेकर किसानों में ऊहापोह, जानें क्या है वजह ?