Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर जिला में अनोखी पहल देखने को मिली है। जिससे सभी स्कूली छात्राओं को फायदा होगा। दरअसल, जयपुर जिले की छात्राओं को एक बिटिया गौरव पेटी दी जा रही है जिसमें वो अपना जरूरी समान रख सकेंगी। इसकी पहल पीएम श्री बालिका स्कूलों और बालिका छात्रावास की बालिकाओं से कर दी गई है। अब प्रत्येक स्कूल को बिटिया गौरव पेटी दी जा रही हैं जिसमें स्कूल में आने वाली बालिकाएं अपना जरूरी सामान रख सकेंगी।

कैसी बनती है ये पेटी?
बता दें प्रदेश में आयोजित होने वाली सारी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुद्रण सामग्री और जो उनके पेपर्स एक बॉक्स में आते हैं। इन बॉक्सेस बड़ी संख्या में कलेक्टेट में जमा रहते हैं। पहले इनका उपयोग स्क्रैप करके और इनको बेचने के काम में लिया जाता था। इस बार जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि ऐसे सभी बॉक्सेस को अच्छे से कलर पेंट करा करके इनके ऊपर बिटिया गौरव पेटिका का नाम लिख करके और उन स्कूलों को इनको दिया गया जहां बालिकाएं पढ़ती हैं। इससे सदुपयोग वो बालिकाएं कर सके जो उन विद्यालयों में अध्ययनरत हैं।

निजी चीजों को भी रख सकेंगी बालिकाएं
इस योजना के तहत ऐसी स्कूलों का चयन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से बालिका विद्यालय हैं पीएमसी के विद्यालय हैं और गर्ल्स हॉस्टल हैं प्राथमिकता के तौर पर इन विद्यालयों का चयन किया गया। इन विद्यालयों का चयन करने के पश्चात इन बॉक्सों को तैयार करके प्राथमिकता के आधार पर उन सभी विद्यालयों को इनको वितरित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लोगों का कहना है कि बालिकाएं बहुत सी अपनी निजी चीजें जैसे नैपकिन, सैनिटरी नेपकिन और आयरन की गोलियां ले कर आती हैं उनको इसमें सुरक्षित रखा जा सकता है।

और पढ़ें...राजस्थान की अनोखी परंपरा...जिसमें होली पर सुहागरात के बाद शादीशुदा जोड़े हो जाते हैं अलग, प्राइवेट पार्ट की पूजा का अनोखा रिवाज

बालिकाओं के लिए शुरू हैं ये अभियान
प्रदेश में बालिकाओं के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें नारी चौपाल, लाडेसर अभियान, रास्ता खोलो अभियान जैसे प्रमुख हैं। बेटियों को मोटिवेट करने के लिए रास्ता खोलो अभियान के तहत गांवों में बिटिया गौरव पट्टिका लगाई जा रही हैं।