Jaipur Jobs: राजस्थान दिवस के साप्ताहिक उत्सव के अंतर्गत उप प्रदेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर 29 मार्च को कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार मिलने का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम यूथ हॉस्टल जयपुर में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक आयोजित किया जाएगा। किस कार्यक्रम का उद्देश्य है विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी और कैरियर के इच्छुक लोगों के लिए नए दरवाजे खोलना है।

एक अनोखी पहल 

उप प्रदेशिक रोजगार कार्यालय, जिला प्रशासन जयपुर और युवा मामले और खेल विभाग के साथ कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की संयुक्त सहायता से आयोजित इस मेले का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को व्यापक सहायता देना है। उप प्रदेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य बेरोजगारी की समस्या से निपटने और युवाओं को करियर के अवसरों की ओर मार्गदर्शन करना है।

30 प्राइवेट कंपनिया देंगी नौकरी

इस कैरियर मेले में लगभग 30 प्राइवेट कंपनिया 2000 रिक्तियों के लिए तत्काल इंटरव्यू लेंगी। उद्योग जैसे की, कंस्ट्रक्शन, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी ,कॉल सेंटर और इंश्योरेंस का अच्छा प्रतिनिधित्व होगा। 

इसके अलावा सरकारी निकाय जैसे आईटीआई, आरएसएलडीसी और एनसीएस, एसटी/ एससीए के लिए भाग लेंगे। यह निकाय अपने विभागीय योजनाओं को रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देंगे। इसी के साथ वहां पर सेना भर्ती कार्यालय भी मौजूद रहेंगे जो भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।‌ उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह मौके पर ही अपने तत्काल इंटरव्यू को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र की ओरिजिनल और फोटोकॉपी के साथ दो पासपोर्ट फोटो भी लेकर आए।

और पढ़ें...RPSC RAS: राजस्थान में आरएएस अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन विशेष लोगों के रहने खाने की व्यवस्था करेगी सरकार