Jaipur LPG Tanker Blast: शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो ट्रकों के बीच भिड़ंत होने के कारण बड़ा ब्लास्ट हो गया। इस घटना में दर्जनों गाड़ियां एक साथ आग की चपेट में आ गई है। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 35 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
1. डी क्लॉथोंन के पास हुआ हादसा
बता दें कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे जयपुर के डी क्लॉथोंन के पास हुई। फिलहाल घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। घटना स्थल पर सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी है। दमकल की सहायता से लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला जा रहा है।
2. ब्लास्ट होते ही खाक हो गए 40 वाहन
दिल दहला देने वाले इस भीषण हादसा में लगभग 40 वाहन एक साथ जल कर खाक हो गए। प्रशासन की ओर से जारी आकंडे के मुताबिक अब तक 7 लोग अपनी जान गवाह चुके है। अनुमान है कि मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
3. गैस के रिसाव के कारण फैली आग
बताया जा रहा है कि बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी, जिसके बाद लोग बस से उतर कर हाईवे के किनारे भागे। इतने में पीछे से आ रही वाहने एक दूसरे में टकारा गई और इसमें 40 वाहन चपेट में आ गए। हादसे की शुरूआती जांच में ट्रक व टैंकर चालक की लापरवाही सामने आई है। इस हादसे के बाद उस इलाके में गैस का रिसाव हो गया जिसकी वजह से करीब 10 किमो की दूरी तक आग फैल गई।
4. मास्क पहनकर किया जा रहा है रेस्क्यू
मौके पर पुहंची सिविल डिफेंस पुलिस और दमकल विभाग के द्वारा बचाव कार्य का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण वे मास्क पहनकर इस लोगो को गाड़ियों से निकाल रहे है।
5. रोक दिया गया है ट्रैफिक
पुलिस ने हाईवे पर हुए हादसे को देखते हुए 2 किलोमीटर तक ट्रैफिक को रोक दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
6. एसएमएस जयपुर अस्पताल में चल रहा है इलाज
आग में झुलसे घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के जलने की खबर सामने आई है।
7. ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे एक सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था, तभी जयपुर के भांकरोटा इलाके के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के करीब यह टैंकर रूक गया और वापस अजमेर की ओर जाने लगा। इसी समय जयपुर की तरफ तेज स्पीड में आ रहे ट्रक से उसकी भीड़ंत हो गई। टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और अचानक आग फैल गई। देखते ही देखते पीछे खड़ी स्लीपर बस और अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए।
8. फैक्ट्री हो गई राख
इस हादसे के बाद हाईवे पर लोगो का हाहाकार मच गया और तुरंत पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग को भुजाने का काम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आग लगते ही 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल के पास स्थित प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री भी जलकर राक हो गई। गनीमत रही कि इस पर समय से काबू पा लिया गया था।
9. सीएम और गृह राज्यमंत्री पहुंचे
घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री तुरंच घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। सीएम ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएंगी और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।
10. एसएमएस जयपुर द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
01412518208
01412518408
ये भी पढ़ें:- Jaipur Tanker Blast: कहीं जॉम्बी बने दिखे लोग...कहीं धू-धू कर जलती दिखीं गाड़ियां, देखें ब्लास्ट की 10 डरावनी तस्वीरें