Jaipur Youth Festival: जयपुर में 8-12 जनवरी तक युवा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें कईं तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 8 जनवरी को सुबह खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। खेल मंत्री राठौड़ खुद जयपुर में होने वाले इस महोत्सव का जायजा ले रहे हैं। 

खेल मंत्री राठौड़ का कहना है कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार थीम पर आधारित कईं तरह के सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। गांव और जिला स्तर से चुने हुए खिलाड़ियों को भी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। खेलो के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बहुत ही सुंदर तरीकों से आयोजित होंगे।

इसी बीच 11 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के मौके पर मोटिवेशनल स्पीकर शंकरानन्द का भी एक बड़ा व्याख्यान होगा। 11 जनवरी को ही इसी बीच एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा। 

युवाओं के लिए एक बड़ा मौका:

खेल मंत्री ने बताया कि इस युवा महोत्सव में युवाओं को अपना हुनर दिखाकर जीवन में आगे बढ़ने का एक अच्छा मौका मिला है। जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसे 50,000, द्वितीय स्थान वाले को 25,000, तृतीय स्थान वाले को 10,000 की धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

खेल मंत्री ने बताया कि इस महोत्सव में पहली बार 13 क्षेत्रों में युवाओं को यूथ आइकन अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे और जो युवा चयनित होगा, उसे 12 जनवरी के दिन 1 लाख का कैश प्राइस और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।