Jodhpur Elevated Road: केंद्रीय मंत्री शेखावत के प्रयासों के कारण आज जोधपुर के इस ड्रीम प्रोजेट का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकृट करते हुए बताया कि इस कार्य के टेंडर दे दिया जा चुका है और जल्द ही इसका शिलान्यास भी कराया जाएगा। इससे शहर के विकास को नई उड़ान मिलेगी और हार्टलाइन पर यातायात का प्रभाव कम होगा। 938 करोड़ की लागत में बनने जा रहे इस 7.6 किमी लंबी एलिवेटेड रोड से यात्रियों को काफी फायदा होगा। 

बरसों से चल रहा था फोर लेन बनाने का प्लान 

बीजेपी के संबाग मीडिया के मुख्या अचल सिंह मेड़तिया ने जानकारी दी कि इस जोधपुर एलिवेटेड रोड को बनाने का प्लान कई सालों से तैयार किया जा रहा था, लेकिन इसको हकीकत में तैयार करने के पीछे केंद्रीय मंत्री शेखावत की मेहनत और प्रयास है।

परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने किया था जोधपुर का दौरा 

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शेखावत ने परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ कई बैठकें की। एक वर्ष पूर्व 2023 में उन्होंने नितिन गडकरी से जोधपुर के एक निजी कार्यक्रम में इस मामले के बारें में विस्तार से चर्चा की थी और उन्हें एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का रूट मैप दिखाया था। जिसके बाद गडकरी ने जोधपुर के बॉम्बे मोटर, जूना खेड़ापति मंदिर, आखलिया चौराहा, शनिश्चर जी का थान, जालोरी गेट, पांचवीं रोड, पुरी तिराहा का दौरा किया था। 

चुनाव प्रचार में किया था वादा

राजस्थान विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जनता से वादा किया था कि जीतने बाद वे जोधपुर के इस विकास प्रोजेक्ट में तेजी लाएंगे जिससे यातायात के दबाव से लोगों को परेशान ना होना पड़े। चुनाव के चार महीने बाद ही यह कार्य शुरू कर दिया गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने जोधपुर एलिवेटेड रोड 7.6 किलोमीटर लंबी फोर लेन बनाने के लिए 938.59 करोड़ का टेंडर जारी किया है।

जानें क्या होगा एलिवेटेड रोड का रूट

बता दें कि यह रोड जोधपुर के महामंदिर चौराहा से शुरू होती हुई आखलिया तिराहे तक बनाई जाएंगी। पावटा सर्किल से टू-लेन राइकाबाग बस स्टैंड की ओर उतरेगी। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के करीब से यह रोड जोड़ी जाएंगी। जिसके बाद पुरी तिराहे से टू-लेन रेलवे स्टेशन की ओर उतरेगी। पांचवीं रोड से भी टू-लेन 12वीं रोड की तरफ उतरेगी। यह एलिवेटेड रोड आखलिया चौराहे तर बनाई जाएंगी।