Khatu Shyam Railway Station: भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि रेलव प्रशासन की ओर से भारत के सभी रेलवे स्टेशन को एक डिजाइन का बनाने का अभियान शुरू किआ जा रहा है। इसमें राजस्थान के कुल 69 रेलवे स्टेशन मौजूद है। इनमें से जयपुर के 10 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएंगा। इसके अलावा खास बात यह है कि इसमें खाटू श्यामजी रेलवे स्टेशन को भी बनाने का कार्य किया जाएगा। सभी रोड साइड स्टेशनों पर महिला-पुरुष कर्मचारियों के लिए विभिन्न रेस्ट रूम भी तैयार किए जाएंगे। सरकार की ओर से जारी बजट में प्रत्येक स्टेशन पर कुल 4.50 करोड़ रुपए लगाएं जाएंगे। 

इस योजना के तहत किया जाएंगा कार्य 

जानकारी के लिए बता दें कि रिडवलपमेंट स्कीम और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत देश के हर बड़े और छोटे रेलवे स्टेशन को विकसित करने का कार्य किया जाएंगा। इस योजना के तहत ना केवल बड़े स्टेशनों को इसका फायदा मिलेगा बल्कि देश के छोटे से छोटे स्टेशन को भी विकसित किया जाएंगा। इससे छोटे रोड साइड स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

जयपुर के ये 10 रेलवे स्टेशन को किया जाएगा विकसित 

राजस्थान के 69 रेलवे स्टेशन को इस स्कीम में शामिल किया गया है। इसमें राजधानी जयपुर के 10 स्टेशन शामिल है। इनमें दुर्गापुरा, , वनस्थली निवाई, शिवदासपुरा आदि रेलवे स्टेशन शामिल है। भारतीय रेलवे का कहना है कि जल्द इस कार्य को शुरू कर दिया जाएंगा। इसके अलावा देश के दूर-दूर शहरों से खाटू श्याम धाम आने वाले भक्तो को भी अब आसानी होगी। इससे भक्त बाबा के दर्शन के लिए सीधे खाटू श्याम के रेलवे स्टेशन उतरेंने। रेलवे की इस स्कीम से देश के विकास को नई दिशा मिलेगी।