Mahakumbh 2025: राजस्थान के जिन भी लोगों को महाकुंभ जाने की इच्छा थी, लेकिन उन्हें ट्रेन में बुकिंग नहीं मिल रही थी, उनके लिए यह अच्छी खबर है। रेलवे के राजस्थान के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। लेकिन यह ट्रेन रोज नहीं चलेगी। इसके कुछ निर्धारित दिन होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के शशि किरण (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, CPRO) ने इस स्पेशल ट्रेन की जानकारी दी है। 

स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन का नंबर 04811 तथा 4812 होगा। यह ट्रेन बाड़मेर से बरौनी तथा बरौनी से बाड़मेर के रूट पर चलेगी। 04811 नंबर ट्रेन बाड़मेर-बरौनी स्पेशल 24 जनवरी तथा 7 और 14 फरवरी को बाड़मेर से 5.30 बजे चलेगी। अगले दिन यह ट्रेन 3.30 बजे जयपुर पहुंचेगी तथा तीसरे दिन यह स्पेशल ट्रेन 9.00 बजे बरौनी पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी करेगी।

जिस दिन यह ट्रेन बरौनी पहुंचेगी उसी दिन इसी ट्रेन की बाड़मेर के लिए वापसी होगी। 04812 नंबर ट्रेन बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी तथा 9 और 16 फरवरी को 11 बजे बाड़मेर के लिए चलेगी। बरौनी से चलने के तीसरे दिन 2.50 बजे यह ट्रेन जयपुर और 1.00 बजे बाड़मेर पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेगी

किन स्टेशनों पर रूकेगी यह स्पेशल ट्रेन 

यह ट्रेन बाड़मेर से चलकर बालोतरा, समदड़ी जंक्शन, बनार, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, जयपुर, बांदीकुई जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, आगरा फोर्ट, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, गोविंदपुर, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, प. दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन को होती हुई बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: 8वें वेतन आयोग को मंजूरी, पेंशनधारकों को भी मिलेगा फायदा