Mahakumbh Special Train: कल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। दूर-दराज से साधू संत और आम आदमी मेले का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर राजस्थान में रहने वाले लोग भी महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं, तो सरकार की तरफ से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जयपुर से रोडवेज बस की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अब महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की भी तैयारी की जा रही है। 

बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 

रेल प्रशासन ने प्रयागराज जाने वालों के लिए 19 जनवरी को बाड़मेर बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। एक ट्रिप के लिए चलने वाली ये महाकुंभ स्पेशल ट्रेन जोधपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे, इसमें चार स्लीपर कोच, 12 जनरल डिब्बे और दो गार्ड एसएलआर डिब्बे होंगे। रेलवे प्रशासन के अनुसार, 04811 बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को बाड़मेर से शाम 5.30 बजे निकलेगी। ये ट्रेन रात 9.20 पर जोधपुर पहुंचेगी और वहां से 9.30 बजे निकलेगी, फिर जयपुर होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन 21 जनवरी को सुबह नौ बजे प्रयागराज के बरौनी पहुंच जायेगी।

बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन वापसी 

वापसी में ये ट्रेन 04812 बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को बरौनी से रात 11 बजे रवाना होगी। 22 जनवरी सुबह 11.10 बजे ये ट्रेन प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे पहुंचेगी और फिर 8.55 पर वहां से निकलकर दोपहर 1 बजे बाडमेर पहुंच जायेगी। 

विदेशों में भी बज रहा महाकुंभ का डंका

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि महाकुंभ को लेकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोग उत्सुक हैं। विदेशों मे बैठे लोग भी महाकुंभ को लेकर वेबसाइट पर जानकरियां ढूंढ रहे हैं। 183 देश के लोगों ने महाकुंभ की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी जुटाई है। 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोग वेबसाइट पर विजिट कर चुके हैं। इन देशों की लिस्ट में अमेरिका,अफ्रीका समेत कई अन्य देश शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- जयपुर से महाकुंभ पहुंचना होगा आसान: रोडवेज बस सेवा शुरू, इन बसों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन