Kota Visit:  इस जिले को सभी शिक्षा से जोड़कर ही देखते हैं। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह शहर ऐतिहासिक महलों, नदी किनारे के मंदिरों और अपने सुंदर और शाही नजारों के लिए भी मशहूर है। आईए जानते हैं कब जाना चाहिए कोटा और वहां पर कहां-कहां घूमें। 

क्या होगा घूमने का सबसे अच्छा समय 

अगर आप कोटा घूमने जाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च की शुरुआत तक का है। साथ ही अगर आप दशहरा के समय आए तो आपको यहां और भी रौनक देखने को मिलेगी। अगर आप गर्मियों के समय आते हैं तो आपकी जेब पर कुछ खास असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन गर्मी ज्यादा होने के कारण आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती हैं।

कहां घूमें

कोटा का सिटी पैलेस प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। यहां आपको जटिल संगमरमर का काम, विशाल प्रांगण, और ऐतिहासिक चीजे देखने को मिलेंगी। इस महल के कुछ हिस्सों को अब संग्रहालय के रूप में बदल दिया गया है। जहां पर शाही वस्त्र, लघु चित्र और पुरानी कलाकृतियां प्रदर्शित है।

इसके अलावा आप गरड़िया महादेव के मंदिर भी जा सकते हैं। यह शहर से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चंबल नदी से एक मोड़ के ऊपर एक चट्टान पर स्थित है मंदिर हरियाली और शांति से घिरा हुआ है। प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह जगह एकदम शानदार है। 

अगर आप अपनी शिक्षा में थोड़ा इजाफा करना चाहते हैं तो आप कोटा के सेवन वंडर पार्क में भी आ सकते हैं। यहां आपको प्रतिष्ठित स्मारकों के लघु संस्करण एक ही स्थान पर देखने को मिलेंगे। एफिल टावर से लेकर द ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना तक इस पार्क में सब कुछ मिलेगा। 

कैसे पहुंचे कोटा 

कोटा जाने के लिए आप सड़क,  रेल और हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। निकटतम हवाई अड्डा जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो कि लगभग 240 किलोमीटर दूर है। इसी के साथ कोटा जंक्शन और डकनिया तलाव स्टेशन से कई ट्रेन चलती रहती हैं। अगर आप उदयपुर, अजमेर की तरफ से आ रहे हैं तो सड़क मार्ग से यात्रा करना आपको लुभावना लगेगा।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Government Transfer List: जल्द खत्म हो सकता है प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार, इन पदों पर होगी पदास्थापना