Mukhyamantri Rojagar Utsava: राष्ट्र के निर्माणकर्ता यानी युवाओं का विकास कितना अहम है, यह भला किसे नहीं पता। कहते हैं जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। ऐसे में यदि युवा शक्ति सशक्त होकर किसी राष्ट्र या राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपनी कुशलता का प्रदर्शन करेगी तो, इस स्थिति में राज्य या राष्ट्र की तरक्की होनी तय है।
हालांकि, इसमें सबसे पहले युवाओं को सशक्त होना जरूरी है। यही वजह है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार युवाओं को सशक्त करने का काम कर रही है। राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मुहिम छेड़ी गई है। इस खास मुहिम की मदद से सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। रोजगार पाकर युवाओं का सपना साकार हो रहा है और उनके उज्जवल भविष्य की नींव पड़ रही है।
युवाओं को सशक्त बनाएगी राजस्थान सरकार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सीएम रोजगार उत्सव के माध्यम से युवाओं को रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें सरकारी नौकरी से लेकर निजी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर तक हैं। राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी दे रही है।
सरकार का कहना है कि यह खास मुहिम युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए है। इसकी मदद से योग्य उम्मीदवार रोजगार के अवसर हासिल कर सकेंगे और अपनी कुशलता और योग्यता के अनुसार नौकरी हासिल कर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख सकेंगे।
उज्ज्वल होगा युवाओं का भविष्य
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से राजस्थान के युवाओं को नौकरी के तमाम अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें सरकारी उपक्रमों से लेकर निजी क्षेत्र में नौकरियां तक शामिल हैं। सरकार का दावा है कि सरकारी नौकरी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं राज्य में निवेश को आकर्षित कर रोजगार के अन्य अवसरों का भी सृजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को निजी क्षेत्र में भी नौकरी दी जाएगी।
इस दौरान युवाओं की योग्यता का ख्याल रखा जाएगा और उसके अनुसार तनख्वाह अन्य तमाम चीज उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार युवाओं के भविष्य को उज्जवल करने और राज्य के विकास को रफ्तार देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मुहिम को गति प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान बनेगा अक्षय ऊर्जा का सिरमौर: सीएम भजनलाल ने तय किया 2030 का लक्ष्य, बिजली समस्या पर बड़ा फैसला