New Smart meter In Jaipur: राजस्थान सरकार ने राजधानी जयपुर के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी है। ये स्मार्ट मीटर राजधानी के 2 लाख घरों में लगाए जाएंगे। इसके लिए जयपुर के कईं डिविजन में फर्म ने सर्वे करने शुरू कर दिया हैं। सर्वे होने के बाद फर्म सब डिविजनवाइस स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले भी सरकार ने झोटवाड़ा, भांकरोटा समेत कईं इलाकों में इस तरह के स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। सरकार की ओर से यह कदम बिजली चोरी की घटनाओं को लेकर उठाया जा रहा है।
स्मार्ट मीटर में होंगे ये सब फीचर
स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी डिस्कॉम के इंजीनियरों ने बताया कि इन स्मार्ट मीटरों में कईं आधुनिक फीचर जोड़े गए हैं। अब उपभोक्ताओं को बिजली की खपत और बिल की सभी जानकारी ऑनलाइन मोबाइल पर ही मिल जाएगी। साथ ही मीटर की रियलटाइम रीडिंग भी चेक करने से लेकर ओर भी कईं सुविधाएं मिलेंगी।
2 बजे तक ही खुला रहेगा बिजली कार्यालय
कंपनी डिस्कॉम ने वित्त लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इस वीकेंड (शनिवार और रविवार) को भी बिजली करले खुला रहेगा। लेकिन, कार्यालय में 2 बजे के बाद कैश काउंटरों को बंद कर दिया जाएगा। इस खबर के बाद दूर दूर बिल जमा कराने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं। जिससे कईं बार कार्यालय कार्मिकों और उपभोक्ताओं में कहा सुनी भी हो रही है।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Safari: वाइल्ड लाइफ सफारी के हैं शौकिन, तो राजस्थान के इस डेस्टीनेशन को भूलकर भी न करें मिस