Rajasthan To Chennai: जालौर जिले के हजारों प्रवासियों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल चेन्नई के लिए सीधी ट्रेन की लंबे समय से चले आ रही मांग को आखिरकार 15 साल बाद पूरा किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लेते हुए घोषणा की। घोषणा के मुताबिक अब चेन्नई और भगत की कोठी के बीच एक नियमित ट्रेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है, जो जालौर जिले के प्रमुख स्टेशनों जैसे रानीवाड़ा भीनमाल और जालौर से होकर गुजरेगी।

क्या होगा ट्रेन का शेड्यूल 

चेन्नई-भगत की कोठी एक्सप्रेस हफ्ते में 5 दिन चलेगी। चेन्नई से यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इसी तरह भगत की कोठी से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार,गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। चेन्नई से इस का समय 7:45 रहेगा वहीं भगत की कोठी से यह ट्रेन रात को 11:30 बजे चलेगी।
यह ट्रेन समदड़ी भीलड़ी रेलखंड पर चलेगी। किसी के साथ आसपास के सभी स्थानीय आबादी की जरूरत को पूरा किया जाएगा। रेलवे की पहल से उन लोगों को काफी फायदा मिलेगा जो अक्सर काम और शिक्षा के लिए चेन्नई और दक्षिणी राज्यों की यात्रा करते रहते हैं। 

लंबे समय से प्रशिक्षित मांग होगी पूरी 

दरअसल काफी समय से चेन्नई और दक्षिण भारत के रहने वाले जालौर के प्रवासी समुदाय के लोग रेलवे अधिकारियों के समक्ष निरंतर मांग कर रहे थे। अब आखिरकार उनकी इन मांगों को मान लिया गया है। रेलवे का यह फैसला राजस्थान और तमिलनाडु के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूत करेगा। इस कदम के बाद से दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:- Indian Railway: भारतीय रेलवे ने दिया राजस्थान को नया तोहफा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी