Army Vehicle Accident: बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से एक दिल दहला देने वाली खबर आई। यहां जीरो विजिबिलिटी के चलते सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में सेना के चार जवान शहीद हो गए। इनमें राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले के रहने वाले नीतीश कुमार भी शामिल हैं। यह खबर फैलते ही कोटपुतली और आसपास के इलाकों में मातम छा गया है। ग्राम पंचायत सरपंच राज कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचेगा। जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांदीपोरा हादसे में जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में भारतीय सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से राजस्थान के बहरोड़ के रिवाली गांव निवासी नितीश कुमार जी यादव सहित 4 जवानों की शहादत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल जवानों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

सेना का वाहन खाई में गिरा

भारतीय सेना की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, खराब मौसम और जीरो विजिबिलिटी के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा। इसके बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए आए और घायलों को वाहन से बाहर निकाला जा सका। हालांकि, सेना के अनुसार, फिलहाल इस पूरी घटना की जांच चल रही है। जांच की अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का पता चलेगा। मालूम हो कि इस हादसे में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, कई अन्य जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था। 

जम्मू-कश्मीर में रिवाली गांव के जवान शहीद

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के रिवाली गांव निवासी नीतीश कुमार जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हादसे में शहीद हो गए। नीतीश के पिता सुरेंद्र यादव पेशे से किसान हैं। वह गांव में रहकर खेतीबाड़ी आदि करते हैं। यह दुखद समाचार सुनते ही भावुक होकर उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि उनके बेटे ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है। मालूम हो कि नीतीश कुमार 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो साल का बेटा भी है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Police Paper Leak: 9 और ट्रेनी SI पर गिरी भजनलाल सरकार की गाज, अब तक 20 सस्पेंड