Indian Railway News: अजमेर से रेवाड़ी जाने वाले ट्रैक पर रिनोवेशन का कार्य अब खत्म हो चुका है। साथ ही ट्रैक को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के लिए भी पास कर दिया गया है। अब इस ट्रैक पर 130 की स्पीड से ट्रेनें चल सकेगी। लेकिन अभी भी इस ट्रैक पर ट्रेनें पहले वाली स्पीड पर ही चल रही है, जिससे यात्रियों को कुछ लाभ नहीं मिल रहा है। कुछ महीने पहले ही इस ट्रैक का निरीक्षण किया गया। इसके रिनोवेशन के कार्य में करोड़ों रुपए का खर्चा आया है। 

अभी फिलहाल ट्रेनें इस ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की ही स्पीड पर चल रही हैं, जो कि सामान्य स्पीड है। अभी अलवर से रोज करीब 86 ट्रेनें निकलती हैं, जिसमें राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत और शताब्दी जैसी बड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं। अभी केवल इन्हीं बड़ी ट्रेनों को ही 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सभी ट्रेनें सामान्य स्पीड से चल रही है। 

अभी तक क्यों नहीं बढ़ी स्पीड

अधिकारियों का कहना है कि अभी कईं ट्रेनों में रैक नहीं बदले गए हैं। इसलिए उनमें पुराने रैक होने के कारण होने 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चलाना संभव नहीं है। लेकिन जिन ट्रेनों में नए रैक लग गए हैं, उनको 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा रहा है। रेलवे के इस रिनोवेशन के अनुसार अजमेर से दिल्ली के बीच की यात्रा के समय को कम करना है। जिससे लोगों को जल्द से जल्द उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा सके। लेकिन अभी के लिए यह सुविधा कुछ ही ट्रेनों के लिए उपलब्ध हो पाई है।

यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान: राजस्थान के 5897 गांव अभावग्रस्त किए घोषित, किसानों के लिए क्या हैं इसके मायने?