Kota Tourism: राजस्थान की मौजूदा भजनलाल सरकार ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र के वैश्विक विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसके साथ ही पर्यटकों के यातायात के लिए परिवहन व्यवस्था को भी राज्य सरकार दिनों-दिन बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हाड़ौती संभाग में पर्यटन के विस्तार को लेकर निजी बस संचालकों में भी होड़ मची हुई है। कोटा के एक बस संचालक ने ओपन बस तैयार की है।

ओपन बस को 39 सीटों वाली डबल डेकर बस के रूप में तैयार किया गया है। इसके नीचे 20 यात्रियों के बैठने की क्षमता सुनिश्चित की गई है। जबकि खुले छत पर 19 यात्रियों के बैठने की सीटें लगाई गई हैं। फिलहाल इसके संचालन के लिए बस परिवहन विभाग से अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि हाड़ौती संभाग में इस बस यात्रा का आनंद फरवरी माह से उठाया जा सकेगा।

ओपन बस को अधिकारियों की हरी झंडी का इंतजार

ओपन डबल डेकर बस के संचालक सत्यनारायण साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुए विस्तृत जानकारी साझा की है। इसमें बस के संचालन से लेकर रूट के निर्धारण आदि सब कुछ शामिल है। सत्यनारायण साहू ने बताया कि मंगलवार को परिवहन विभाग और इससे जुड़े अन्य विभागीय अधिकारी बस व इसके निर्धारित रुट का जायजा लेंगे। इसके बाद कोटा दर्शन रूट पर बस के संचालन को लेकर चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

उन्होंने बताया कि बस का रूट भी इन्हीं अधिकारियों द्वारा तय किया जाएगा। साथ ही बस का उद्घाटन आदि का काम भी इन्हीं के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि उनके मुताबिक अभी शुरुआती पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया गया है। अधिकारियों द्वारा समीक्षा के बाद इनमें बदलाव संभव है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बस को जयपुर से एक टूरिस्ट टूर ऑपरेटर के जरिए कोटा लाया गया है। इसका मकसद परिवहन के जरिए स्थानीय पर्यटन को मजबूती देना बताया जा रहा है।

मात्र 500 रुपये में ओपन बस की करें सवारी 

आपको बता दें कि यह ओपन डबल डेकर बस कोटा के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगी। इनमें पहले दिन गणेश उद्यान में घटोत्कच सर्किल, सेवन वंडर्स, सिटी पार्क ऑक्सीजन जोन, शिवपुरी धाम और सीवी गार्डन किशोर सागर झील बोटिंग आदि का भ्रमण कराने की योजना बस संचालक द्वारा बनाई गई है।

जानकारी के मुताबिक दूसरे दिन यह बस यात्रियों को त्रिकुटा मंदिर, नांता अभेड़ा पैलेस, अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, रिवरफ्रंट वेस्ट साइड आदि का भ्रमण कराएगी। इस दौरान बस दो दिन में करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसके अलावा बस के किराए को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया गया है कि प्रत्येक दिन का किराया 500 रुपए तय किया गया है। ऐसे यात्री जो दोनों दिन की टिकट बुक कराएंगे, उन्हें 100 रुपए की छूट दी जाएगी। यानी ओपन डबल डेकर बस का किराया उन्हें सिर्फ 900 रुपए का पड़ेगा। बस तय तिथि को सुबह साढ़े नौ बजे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें: Rajasthan BJP ने घोषित किए 11 जिला अध्यक्षों के नाम, जानें किसे मिली कहां की कमान?