By-Election Vacant Posts in Panchayati Raj: राजस्थान में 14 फरवरी को सवैतनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। इसके संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार जयपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
इसके लिए जिले में 14 फरवरी को सवैतनिक अवकाश का आदेश जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए मतदान वाले दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
सांभर लेक पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 के सदस्य और ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के वार्ड संख्य 10 के वार्ड पंच और पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत थाली के सरपंच के उप चुनाव के लिए यह मतदान आयोजित कराया जाएगा।
जयपुर के अलावा इस जिले में भी रहेगा अवकाश
बता दें कि जयपुर के अलावा जालोर में भी अवकाश करने का आदेश दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलेक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव के चलते 14 फरवरी को संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश करने का आदेश दिया जाता है।
जालोर में आयोजित होगा उपचुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि जालोर जिले में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। इसके लिए केसूरी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 1 से 9 तक, निर्वाचन क्षेत्र चितलवाना पंचायत समिति की जानवी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 1 से 11 तक, सूंथड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 6 से 9 तक, खासरवी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 5 से 9 तक और बागोड़ा पंचायत समिति की लाखनी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उप चुनाव 14 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की बेटियों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ बदलाव, अब शादी के लिए सरकार देगी इतने पैसे