PM Surya Ghar Yojana: राजस्थान के नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत नजर आ रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, पर्यटन समेत अन्य तमाम क्षेत्रों में बेहतर से बेहतर काम कर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति की स्थिति भी बदली है।
लोगों को अब पीएम सूर्य घर योजना के तहत निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्णतः प्रयासरत हैं। खबर है कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत राजस्थान वासियों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी है। तो आइए हम आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं, ताकि आपको समझने में आसानी हो सके।
निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी सरकार
पीएम सूर्य घर योजना के तहत राजस्थान सरकार राज्य वासियों को निशुल्क विद्युत आपूर्ति करने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश के तीन विद्युत वितरण कंपनियों और टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के बीच एमओयू किया गया है। टाटा पावर एवं विद्युत आपूर्ति करने वाली कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में यह एमओयू साइन किया गया है।
दावा किया जा रहा है कि अब राज्य में सोलर पैनल्स का इंस्टॉलेशन और तेजी से होगा। इससे किसान के साथ व्यापारी व अन्य तमाम वर्गों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
भजनलाल सरकार ने हासिल किया कीर्तिमान
सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत राज्य वासियों को निशुल्क बिजली उपलब्ध करा कर कीर्तिमान रचा है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 125 मेगावाट क्षमता के 25681 रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित किया जा चुके हैं।
यह सभी सोलर संयंत्र बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। इससे हजारों राज्य वासियों को प्रचुर मात्रा में बिजली उपलब्ध हो रही है। इस बिजली का इस्तेमाल किसान, नौजवान, व्यापारी, महिला समेत राज्य का तमाम वर्ग कर रहा है और अपने लिए अवसरों के तमाम द्वार खोल रहा है।
ये भी पढ़ें: सीएम भजनलाल की एक और बड़ी सौगात: ERCP के बाद WRCP परियोजना बुझाएगी राजस्थान की प्यास, जानें पूरी प्लानिंग