Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: जनकल्याणकारी योजनाएं तब और खास हो जाती है, जब इनका लाभ आधी आबादी को प्रत्यक्ष रूप से मिलने लगे। आधी आबादी देश का वो तबका है जिन्हें सही मायने में प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। राजस्थान की भजनलाल सरकार इस आवश्यक विषय पर बेहद गंभीर है। इसी कड़ी में महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। दावा है कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए राजस्थान सरकार हर पहलुओं का ध्यान रख रही है।

इसमें प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का जिक्र भी होता है। इस खास योजना के तहत राजस्थान सरकार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का जिक्र किया है। सीएम भजनलाल ने इस खास योजना के कई पहलुओं का जिक्र किया है, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे। 

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही सरकार

सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की मदद से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच से इस खास योजना को लेकर अहम जानकारी दी थी। सीएम भजनलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ-वंदन योजना में साढ़े चार लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।

राज्य सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली 5000 रुपए की राशि को बढ़ाकर 6500 रुपए कर दिया है। वहीं इसी योजना के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम संतान की प्राप्ति पर 10000 रुपए देने का प्रावधान है। गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ-वंदन योजना के तहत दी जाने वाली ये राशि तीन किश्तों में उपलब्ध कराई जाती है।  

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए सभी वर्ग की गर्भवती महिलाएं पात्र हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। ध्यान देने योग्य बात ये है कि पंजीकरण गर्भावस्था के 150 दिनों के अंदर कराना अनिवार्य होगा।

भविष्य की क्या है तैयारी?

राजस्थान सरकार महिलाओं के हित को रखते हुए अपने फैसले लेती नजर आती है। प्रधानमंत्री मातृ-वंदन योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी इसी का हिस्सा है। राज्य की डिप्टी सीएम व महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी भी महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को लेकर गंभीर हैं।

ऐसे में राज्य के मुखिया के तौर पर सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दिया कुमारी जैसे दिग्गजों का गंभीर होना इस बात का संकेत है कि महिलाओं का भविष्य आगामी दिनों में भी सुनहरा होने वाला है। सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हैं राजस्थान सरकार निकट भविष्य में आधी आदाबी के लिए क्या तोहफा लेकर आती है।

ये भी पढ़ें:- Lado Protsahan Yojana: बेटी के जन्म पर मिल रहे 1 लाख रुपए, वंचित तबके के लिए साबित हो रही मील का पत्थर