Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग द्वारा आने वाले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और कई जिलों में 11- 12 जनवरी को तेज हवाओं के चलने व उसके साथ बादल गरजने के साथ ओलवृष्टि और बारिश की संभावना जताई गई है। इस स्थिति में IMD ने 8 जिलों में येलो अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करने की घोषणा कर दी हैं।

इन जिलों में येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में बादल की गरज, बिजली गिरना और 30-40 KM PH की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आंशका लगाई जा रही हैं। वहीं ओलावृष्टि, बादल गरजने और बिजली के गिरने का ऑरेंज अलर्ट करते हुए अलवर, झुंझुनूं, , भरतपुर, सीकर, नागौर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।

जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभागों के क्षेत्रों में डबल अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार  पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 11 और 12 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभागों के क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ बिन मौसम बरसात होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट और इन सभी जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सीकर का मौसम

राजस्थान में उत्तरी हवाएं थमने के साथ ही सीकर में सर्दी का कहर शुरू हो गया है। मौसम विभाग में बताया कि मौसम में तेजी से बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री गिरकर जमाव केंद्र पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी।

जिससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी। सीकर में फिर से सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। इस जमाने वाली सर्दी की तेज हवाओ के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।

इसे भी पढ़े :- राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने बिगाड़ा खेल, इन बिजली उपभोक्ताओं के बढ़ेंगे बिल