Rajasthan Religion Conversion: राजस्थान पुलिस ने धर्मांतरण का खौफनाक खेल रचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे थे। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12-15 लोगों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तार कर लिया है। इन युवकों पर आरोप है कि इन्होंने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण, जबरन धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेल कराने की साजिश रची। 

अजमेर 1992 ब्लैकमेल कांड से हो रही तुलना

इस पूरे मामले की तुलना 1992 के अजमेर ब्लैकमेल कांड से की जा रही है। इस कांड में भी स्कूल की नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाकर उनके साथ ब्लैकमेलिंग की गई थी। बता दें कि इस मामले को लेकर कुछ परिवारों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अब तक 12 से 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में दो नाबालिग समेत सात लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कैसे हुआ खुलासा

बता दें कि एक पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि सोहेल मंसूरी ने उसे फोन और अन्य तोहफे दिलाने के लिए फुसलाया। इसके बाद वो उसके साथ एक कैफे में गई, जहां उसके कुछ दोस्त पहले से मौजूद थे। वो जबरदस्ती उसकी सहेलियों से बात कराने की जिद करने लगे। इन लड़कों ने पीड़िता की तस्वीरें लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगे। इसके अलावा सोहेल मंसूरी लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।

पीड़िता ने लगाए ये आरोप

पीड़िता ने कहा कि इस गिरोह में कई लड़के हैं, जो साजिश रच कर लड़कियों का धर्मांतरण कराते हैं। लड़कियों को फंसाने के लिए वो रोज नई-नई गाड़ियों में आते थे, कभी कार लाते थे, तो कभी बुलेट। लड़की ने बताया कि एक बार उन्होंने आपस में बात करते समय कहा था कि 'अगर ब्राह्मण की छोरी बेचेंगे, तो 20 लाख मिलेंगे और दलित को बेचेंगे, तो 10 लाख मिलेंगे।'

लड़की ने आगे बताया कि 'गिरोह के सदस्य अपने साथ की सभी लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने के लिए कहते थे और साथ ही नमाज और कलमा पढ़ने के लिए भी कहते थे। अगर ऐसा करने से मना करते थे, तो हमारी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते थे।' बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की तफ्तीश कार रही है।