Rajasthan Government Jobs: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। उनका प्रयास राज्य की तरक्की और राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा में लाना है। राजस्थान की मौजूदा भाजपा सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। अब भजन लाल सरकार की ओर से राज्य के 81 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
जानकारी हो कि इस वैकेंसी से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसी बीच नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। इस महीने राजस्थान सरकार 13 हजार 500 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां देने की तैयारी पर कार्य कर रही है।
इन भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट होंगे जारी
आपको बता दें कि अब तक के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल और मौजूदा मुख्यमंत्री के कार्यकाल पर नजर डालें तो भजनलाल शर्मा का कार्यकाल शानदार चल रहा है। उन्हें प्रदेश की कमान संभाले अभी एक साल ही हुआ है। इस अवधि में उन्होंने सभी विभागों को पटरी पर ला दिया है और प्रदेश विकास की राह पर दौड़ने लगा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के पहले साल में करीब 47 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। इसके मुताबिक 15 हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। मालूम हो कि जनवरी का महीना अभ्यर्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। परीक्षा कैलेंडर पर नजर डालें तो इसमें जनवरी में करीब 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की बात कही गई है। इस लिहाज से यह महीना अभ्यर्थियों के लिए शानदार रहने वाला है।
इस साल में होगा इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन
मालूम हो कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां निकालने की बात कही है। हालांकि इस पर तेजी से काम चल रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साल 2025 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। जानकारी हो कि जनवरी से शुरू होकर साल के आखिरी महीने दिसंबर तक 162 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
बताया जा रहा है कि राजस्थान में हर 5वें दिन भर्ती संबंधी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई बार कह चुके हैं कि, "इस सरकार में अब किसी भी विभाग में भर्तियां खाली नहीं रहने दी जाएंगी। सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है कि अगर आपके विभाग से किसी पद पर रिटायरमेंट होती है तो ऐसी स्थिति में उन सभी खाली पदों की सूची बनाकर हर महीने भर्ती निकालें।"