Rajasthan Court Timings:  राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए अदालतों के समय में बदलाव किया गया है। उच्च न्यायालय व बीकानेर समेत सभी अधीनस्थ न्यायालयों के समय बदले जाएगें। बता दें कि अब न्यायालयों में सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक अदालतें खोली जाएगी। यह आदेश 15 अप्रैल से 27 जून तक लागू रहेगा। अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है। हर साल गर्मी के मौसम में इसे बदल दिया जाता है। 

कब से होगी सुनवाई?

नए आदेश के मुताबिक सबसे पहले सुबह साढ़े सात से आठ बजे तक पीठासीन अधिकारी अपने चैम्बर्स में काम करेगें। इसके बाद सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर साढ़े बारह बजे तक पीठासीन अधिकारी दर्ज केसों की सुनवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Farmer News: राजस्थान के किसानों के लिए राहत, सरकार की नई योजना में 30,000 रुपये की सब्सिडी

जानकारी के लिए बता दें कि पीठासीन अधिकारी अपने दफ्तर में दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक काम करेगें। इस दौरान वे प्रशासनिक कार्य से जुड़े कामों जैसे फाइलों की समीक्षा, निर्णय लेखन आदि को पूरा करेगें। इस बीच उन्हें आराम करने के लिए समय भी दिया जाएगा। 10:30 से 10:45 बजे तक वे चाय विश्राम कर सकते है। 

कार्यक्षमता के लिए बेहद जरूरी- वकील 

इस निर्णय पर वकीलों का मानना है कि यह फैसला मानवीय दृष्टिकोण के साथ-साथ कार्यक्षमता की दृष्टि से भी बेहद जरूरी है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में दोपहर में कार्य करना काफी मुश्किल होता है। इन दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा हो जाता है। कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया  गया है। 

आमजन के लिए होगा फायदा 

वरिष्ठ अधिवक्ता सकीना खान ने बताया कि समय में बदलाव से अधिवक्ताओं और आमजन को भी काफी लाभ मिलेगा। इससे लोग सुबह के समय में ही न्यायालय पहुंचकर अपना काम निपटा सकेंगे। साथ ही न्यायिक प्रक्रिया से निरंतरता को बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।