Rajasthan Food: राजस्थान के खाने की बात करें तो शाही थाली और मीठे व्यंजन लोगों को बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। राजस्थानी थाली दुनिया भर में काफी मशहूर है। इस खान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको टेस्ट के साथ-साथ सेहतमंद चीज भी खाने को मिलती है। क्योंकि इस खाने को देसी घी से तैयार किया जाता है और देसी घी के खाने की बात अलग होती है। ये राजस्थानी डिशेज एस एक बार जरूर ट्राई करें।
मिर्च वड़ा का उठाएं मजा
राजस्थान का सबसे फेमस स्नैक्स आइटम मिर्च वड़ा दुनिया भर में काफी फेमस है। इसे हरी मिर्च और आलू से बनाया जाता है। घी में फ्राई करने के बाद आप इसे चाय के साथ मजे से खा सकते हैं। हल्की भूख में अगर आप मिर्च वड़ा का स्वाद लेना चाहते हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें।
खाने का स्वाद बढ़ाएगा लाल मांस
राजस्थान की नॉन वेजिटेरियन डिश लाल मास काफी पसंद किया जाता है। यदि आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो लाल मांस को जरूर ट्राई करें। बता दें कि लाल मास राजस्थानी थली का स्वाद बढ़ा देता है। इस राजस्थानी डिश को आप रोटी या चावल के साथ मजे से खा सकते हैं।
मावा कचौड़ी से स्वाद होगा दोगुना
राजस्थान की मावा कचौड़ी बेहद लजीज और स्वादिष्ट नजर आती है। अगर आपने मावा कचौड़ी अभी तक नहीं खाई है तो एक बार जरूर ट्राई करें। क्योंकि यह कचौड़ी राजस्थान के हर गलियारे में मिलती है। मावा कचौड़ी को लोग चाव से खाना पसंद करते हैं।
जरूर खाएं प्याज कचौड़ी
अगर आपने अभी तक राजस्थान की मशहूर प्याज कचौड़ी नहीं खाई है तो इसको जरूर ट्राई करें। बता दे की प्याज कचोरी का स्वाद चाय के साथ और भी ज्यादा बढ़ जाता है। यदि आप अपने रिश्तेदारों को भी चाय के साथ प्याज कचौड़ी सर्वे करते हैं तो उनको भी राजस्थान की याद आ जाएगी।