Rajasthan Government scheme: मंगलवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में हुई स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत मिलने वाली पुरस्कार राशि को डबल किया जाएगा। बता दें कि गुड सेमेरिटन योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पहला हजार रूपए की राशि इनाम के तौर पर दी जाती थी जिसे बढ़ा कर अब 10 हजार रूपए कर दिया गया है।
एंबुलेंस सेवाओं का किया जाएगा एकीकरण
राजस्थान की बैठक में राज्य सरकार की ओर से एम्बुलेंस सेवा 108 और NHAI की 1033 एम्बुलेंस सेवाओं का एकीकरण करने की घोषणा की गई है। इससे चिकित्सा सहायता कोदुर्घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचाया जा सकेंगा। इसके संबंध में परिवहन विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी ने बताया कि माय भारत पोर्टल पर राजस्थान को रोड सेफ्टी एजुकेशनल व पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम के आयोजन में देश में तीसरा स्थान दिया गया है। साथ ही प्रदेश 10 वर्षीय सड़क सुरक्षा स्ट्रेटेजी एवं एक्शन प्लान लागू करने वाला और सड़क सुरक्षा वेब पोर्टल लांच करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है।
नई AI तकनीकों से सड़क सुरक्षा
सचिवालय में आयोजित हुई इस बैठक में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बैरवा ने कहा कि राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना और उनमें मानव जीवन की सुरक्षा। हम सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और दुर्घटनाओं की दर को कम करने के लिए सख्त कदम उठाने होगें। सड़कों पर गड्ढों की निरंतर पहचान करें और ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनमें सुधार करें।
इससे यात्रियों को एक सुगम, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सकेंगी। इसके अलावा बस और ट्रक ड्राइवर्स के नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराए जाएंगे। साथ उनके उचित आराम ते लिए भी आवश्यक कार्य किए जाएगें, उन्होंने आगे बताया कि नई AI तकनीकों की मदद से भी सड़क सुरक्षा के लिए कमद उठाएं जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में पंचायतों के लिए सर्कुलर हुआ जारी: जल्द बदलेगा पंचायतों का भूगोल, जानें कितने होंगे वार्ड